बिजली बंद रहेगी

siswali-newsफ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 25 नवम्बर । क़स्बे की बिजली आपुर्ति शनिवार को बंद रहेगी । सहायक अभियंता संतोष चौहान ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन से जुड़े गाँवो की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बन्द रहेगी । उन्होंने बताया कि 33 के वी लाइन मेंटिन्स एवं शाहपुरा व् रायथल 33 के वी लाइन चार्ज हेतु विधुत आपुर्ति बन्द रहेगी ।

error: Content is protected !!