बीकानेर/28 नवम्बर/ मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में राजस्थानी मान्यता के लिए संचालित राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प यात्रा 29 नवम्बर मंगलवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी के मूर्ती सर्किल में प्रवेश करेगी। मुक्ति के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि शाम 04ः00 बजे मान्यता के लिए लोगों को संकल्प दिलाते हुए हस्ताक्षर करवायें जाएगें। मंगलवार की संकल्प यात्रा के संयोजक भारतीय सेवा समाज के अध्यक्ष भंवर पृथ्वीराज रतनू होंगे।