बीकानेर। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी की छात्रा मिताली शर्मा का हैण्डबॉल की राजस्थान टीम में चयन हुआ है। शाला के शारीरिक शिक्षक मनीराज बिट्ठू ने बताया कि 4 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक महासमुंद (छत्तीसगढ़) में आयोजित होने वाली 62 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैण्डबॉल प्रतियोगिता में यह छात्रा राजस्थान टीम से खेलेगी। इस उपलब्धि पर शाला सीईओ प्रो. डॉ. पी.एस.वोहरा व शाला कोर्डिनेटर प्रो. सुदेश कुमार चौधरी ने हैण्डबॉल टीम के कोच मनीराज बिट्ठू व छात्रा को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।