बाफना अकादमी की छात्रा का राजस्थान टीम में चयन

bikaner samacharबीकानेर। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी की छात्रा मिताली शर्मा का हैण्डबॉल की राजस्थान टीम में चयन हुआ है। शाला के शारीरिक शिक्षक मनीराज बिट्ठू ने बताया कि 4 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक महासमुंद (छत्तीसगढ़) में आयोजित होने वाली 62 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैण्डबॉल प्रतियोगिता में यह छात्रा राजस्थान टीम से खेलेगी। इस उपलब्धि पर शाला सीईओ प्रो. डॉ. पी.एस.वोहरा व शाला कोर्डिनेटर प्रो. सुदेश कुमार चौधरी ने हैण्डबॉल टीम के कोच मनीराज बिट्ठू व छात्रा को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!