अजमेर, 12 दिसम्बर। आकाशाणी अजमेर के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर सागर विहार काॅलोनी वैशाली नगर स्थित कार्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
आकाशवाणी अजमेर के प्रदीप कुमार ने बताया कि आकाशवाणी अजमेर के उप महानिदेशक कमलेश माथुर की अध्यक्षता में वर्तमान परिपेक्ष में हिन्दी के प्रचार-प्रसार में रेडियो की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, साहित्यकार एवं विद्वान भाग लेंगे।