दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल को अजयमेरु प्रेस क्लब का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। डॉ. अग्रवाल पूर्व में भी इस क्लब के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। 21 दिसंबर को नामांकन के अन्तिम दिन अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र आवेदन डॉ. रमेश अग्रवाल का ही प्राप्त हुआ। निर्वाचन अधिकारी और जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द शर्मा ने बताया कि डॉ. अग्रवाल के अलावा अध्यक्ष पद के लिए किसी भी सदस्य का नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। इतना ही नहीं क्लब के अन्य पदों के लिए भी किसी भी सदस्य ने आवेदन नहीं किया। निर्विरोध निर्वाचन के बाद क्लब के सदस्यों ने डॉ. अग्रवाल को मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल का कहना रहा कि क्लब के सदस्यों ने एकजुट होकर उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। डॉ. अग्रवाल ने माना कि आने वाले दो वर्ष क्लब के लिए चुनौती भरे होंगे, क्योंकि नगर निगम ने वैशाली नगर में भूमि का जो आवंटन किया है, उस पर प्रेस क्लब का भवन बनना है। मैं क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग लेकर भवन का निर्माण जल्द से जल्द करवाऊंगा।
(एस.पी.मित्तल)