भटेवर में बुधवार को पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक वासूदेव होटल के प्रेस काॅप्रेस हाॅल में आयोजित की गई। इसमें कई पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से वल्लनगर क्रान्तिकारी पत्रकारों के संगठन गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रजिस्ट्रेशन करने,प्रेस कान्फ्रेंस पर चर्चा,हर माह बैठक,सभी सदस्यों के सुझाव पर चर्चा,शुल्क पर चर्चा,शुल्क निर्धारण,पत्रकार एकता और समस्याओं पर चर्चा,बिना प्रेस का व्यक्ति संगठन में न हो,संगठन की नियमावली के विस्तार पर और बौद्धिक स्तर बढ़ाने जैसे कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में भीमराज बाठरड़ा खूर्द को सर्व सहमति से संरक्षक मनोनीत किया गया।संरक्षक के निर्देश अनुसार आगामी बैठक 8 जनवरी 2017 को राजबाघ बाठरड़ा कला में रखी गई।बैठक में पत्रकारों को पत्रकारिता में आ रही समस्याओं , क्षेत्र की समस्याओं तथा संगठन के बारे में चर्चा की जाएगी।इस दौरान भीमराज – बाठरड़ा , लोकेश मेनारिया – मेनार ,भावेश , राजेश गर्ग – बड़गाॅव ,संजय गहलोत – मेनार, गगन आमेटा – भटेवर , राजू जणवा – भटेवर , कैलाश तेली – भीण्डर , माँगी लाल लौहार – मेनार ,कैलाश केदारिया , चन्द्र शेखर – मेनार , शेख – आकोला , नन्द लाल आकोला
सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/12/IMG-20161228-WA0084.jpg)