अजमेर 29 दिसम्बर। जय बाबा रामदेव रेगर समाज विकास समिति, खानपुरा के अध्यक्ष पद पर किरण प्रकाश नोगिया को मनोनित किया गया। जय बाबा रामदेव रेगर समाज विकास समिति के मंत्री धनश्याम नोगिया ने बताया कि गुरूवार को हुई विकास समिति की बैठक में सूर्यप्रकाश नोगिया को सरंक्षक, चन्द्रप्रकाश बोहरा को उपाध्यक्ष, जीवनराम कलवादिया को कोषाध्यक्ष, धनश्याम नोगिया को मंत्री, जयचन्द को प्रचारमंत्री, प्रकाशचन्द्र को संगठन मंत्री, प्रदीप कुमार को उपकोषाध्यक्ष, शंकर लाल चौहान को सम्मानित सदस्य, कैलाशचन्द्र बोहरा को विशिष्ठ सदस्य एवं मुकेश कुमार खोरवाल, सुरेशचन्द्र बोहरा, शंकरलाल सिरोया, कृष्णकुमार नोगिया, मनोहरलाल सेवलिया को सदस्य मनोनित किया गया। जय बाबा रामदेव रेगर समाज विकास समिति अध्यक्ष किरण प्रकाश नोगिया ने समिति का रजिस्ट्रेसन कराने एवं समाजहित में कार्य करने की बात कही है। इस अवसर समाज के लोगों ने समिति में मनोनित सदस्यों को माल्यापर्ण कर स्वागत किया।