बाड़मेर 05.01.2016
स्थानीय आदर्ष स्टेडियम में चल रही रावणा राजपूत समाज की शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में गुूरूवार के लीग मैच नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, फोजी शैतानसिंह चांदेसरा, दिलीपसिंह सोलंकी, कार्यक्रम संयोजक हरीसिंह राठौड़ के सानिध्य में खेले गये। जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि गुरूवार को पांचवा लीग मैच करण क्लब बनाम रामदेवरा क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें रामदेवरा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवर मंे सात विकेट खोकर 74 रन बनाये जवाब में करण क्लब ने 2 विकेट शेष रहते विजयी लक्ष्य हासिल किया। जिसमें पृथ्वीसिंह 12 रन व तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। छठा लीग मैच बीएस राणा क्लब बनाम रोहिड़ा वारियर्स के मध्य खेला गया जिसमें बीएस राणा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवर में 87 रन बनाये जवाब में रोहिड़ा वारियर्स ने 4 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल किया। जिसमें पृथ्वीसिंह गोयल 27 रन व 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। सातवां लीग मैच रावणा राजपूत छात्रावास बनाम रावणा आगौर क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें रावणा राजपूत छात्रावास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवर में 109 रन बनाये जवाब में रावणा आगौर क्लब 83 रन बना सकी। इसमें रावणा राजपूत छात्रावास 26 रन से विजयी रही। इस मैच में दषरथसिंह 12 रन व दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। आठवा लीग मैच पोकरण क्लब बनाम जसोल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें पोकरण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवर में 7 विकेट खोकर 105 रन बनाये । जवाब जसोल क्लब 83 रन पर ढेर हो गई। यह मैच पोकरण क्लब 22 रन से विजयी रही। जिसमें विक्रमसिंह 47 रन तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। पहला क्वार्टर फाईनल मैच सामेष्वर क्लब धनाऊ बनाम बीएमसी क्लब के मध्य खेला गया।
कार्यक्रम सह संयोजक खीमराजसिंह सोढा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका गोपालसिंह गोहिल, मदनसिंह लाखाणी, मोहनसिंह भाडखा, दानसिंह गादान, पृथ्वीसिंह कीटनोद, पृथ्वीसिंह पंवार एवं स्कोरर की भूमिका सुल्तानसिंह राठौड़ ने निभाई।
खेल मंत्री बाबूसिंह चौहान ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में एडवोकेट समुन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा प्रवक्ता तनेराजसिंह गहलोत, ओमसिंह डिगड़ा, शैतानसिंह राणा, उगमसिंह सोलंकी, गोविन्दसिंह सोढा, जोगसिंह हलवाई, गजेन्द्रसिंह परमार आदि कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
पृथ्वीसिंह पंवार
जिला प्रवक्ता
रावणा राजपूत समाज बाड़मेर