बारां 05 जनवरी। प्रसूति स्त्री रोग एवं निसंतान रोग विशेषज्ञ मेत्री चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.श्रुति ख्ंाडेलवाल तथा दीपक जिन्हें अस्थि रोग एवं आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ के रूप में मैत्री हॉस्पिटल कोटा एवं हरि हॉस्पिटल में सेवाएं देते हुए अब माह के पहले व तीसरे शनिवार को बारां में भी अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। डॉ. श्रुति खंडेलवाल निसंतानता, प्रसूति एवं स्त्री रोग, गर्भाशय की गांठ, गर्भाशय के मंुह में केंसर, अनियमित माहवारी, ल्योकोरिया, बार-बार गर्भपात होना आदि रोगों की विशेषज्ञ है। इसी टीम के चिकित्सक दीपक खंडेलवाल घुटने का लिगामेंट का टूटना, गददी का फटना एवं कार्टीलेज का घीस जाना, कंधे का उतरना, लचक व कंधे का जाम होना, जोडों में दर्द, सूजन व कमर दर्द आदि बीमारियों के ईलाज में महारथ रखते है। अब प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को बारां में संस्था धर्मादा चौराहे पर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे।