आजाद पार्क व पटेल मैदान में होगा राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यक्रम

अजमेर, 06 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पर जन सभा एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन आजाद पार्क व पटेल मैदान में किया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आज इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के नेतृत्व में आज आजाद पार्क एवं पटेल मैदान में जनसभा तथा विकास प्रदर्शनी के स्थान का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, सहकारिता विभाग, रोजगार विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्य पूरा कर लें। आजाद पार्क में जनसभा में टेंट, पानी, बिजली, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी तरह पटेल मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसमें सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

error: Content is protected !!