स्वच्छता की शपथ के साथ मनाया नया साल

img-20170105-wa0124अन्ता:- इनरव्हील क्लब अन्ता द्वारा एनटीपीसी जलपरी पार्क में एक समारोह आयोजित कर नव वर्ष मनाया गया १ क्लब की सभी सदस्यों ने ए़क दुसरे को केक खिला कर नव वर्ष की शुभकामनाये दी एवं कई तरह के फन गेम भी खेले गए १ इस अवसर पर क्लब सचिव श्रीमती अंजुम अशफाक ने अपने उदभोधन में सभी क्लब सदस्यों को मानव सेवा में तत्पर रहने और आने वाले वर्ष में स्वच्छता पर अन्ता क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प दिलवाया १
इस अवसर पर क्लब द्वारा वर्ष 2017 में किये जाने वाले कार्यों एवं सदस्य संख्या बढाने पर भी चर्चा की गई १
क्लब संरक्षक श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने फोन कर सभी सदस्यों को नव वर्ष की शुभ कामनाये दी और क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों पर खुशी जाहिर की १
इस अवसर पर क्लब ट्रेजरार श्रीमती प्रेमलता राजवंशी ,सदस्य श्रीमती पूनम हाडा ,वंदना वर्मा ,ममता महावर ,मंजुला हंसदा, एवं संतोष चौधरी मोजूद थी १

error: Content is protected !!