इक़बाल खान
जनवरी 5:-अजमेर जिले मे मेयो कॉलेज स्टाफ एसोसिएशन ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने आंदोलन के तहत 16 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को कॉलेज के बाहर धरना दिया है। एसोसिएशन के सचिव जयप्रकाश माली ने बताया कि कॉलेज प्रशासन से कई मांग करने के बाद भी हमेशा आश्वासन ही मिलता है। पिछले दिनों हुए वार्षिकोत्सव को बहाना बना कर हमसे हड़ताल स्थगित कराई गई लेकिन, फिर भी हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया। कर्मचारियों की प्रमुख मांग मृतक आश्रितों को नौकरी और ठेका प्रथा बंद कर 25 साल से काम कर रहे स्टाफ को परमानेंट करने जैसी 16 सूत्री मांगें हैं। माली ने बताया कि फिलहाल तो धरने के माध्यम से कॉलेज प्रशासन को चेताया जा रहा है। अगर मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन जो तेज कर हड़ताल भी की जाएगी।