करण क्लब, पोकरण, बीएमसी बाड़मेर व मेजर दलपत शक्ति संगठन सेमीफाईनल में

badmer newsबाड़मेर 6 जनवरी
स्थानीय आदर्ष स्टेडियम में जिला रावणा राजपूत समाज के तत्वावधान में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियेागिता क्वार्टर फाईनल मैच नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, पार्षद बादलंिसह दईया, भामाषाह फौजी शैतानसिंह चांदेसरा, सूर्यसिंह दईया, हरिसिंह चांदेसरा, लिखमसिंह गोयल जिला कोषाध्यक्ष के सानिध्य में खेल गये।
जिला खेल मंत्री बाबुसिंह चौहान ने बताया कि पहला क्वार्टर फाईनल मैच सामेष्वर क्ल्ब व बीएमसी क्लब के बीच हुआ। जिसमें सामेष्वर क्लब धनाउ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ऑवर में 62 रन बनाये जवाब में बी.एमसी क्लब ने 8 विकेट पर जीत पर 62 रन बनाये जिसमें दीलीपसिंह 23 रन व 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे । दूसरा मैच करण क्लब व आरसीसी बालोतरा के बीच में खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी बालोतरा ने 12 ऑवर में 79 रन बनाये और और जवाब में करण क्लब ने 2 विकेट पर 80 रन बनाये और चंद्रवीरसिंह ने 37 रन और 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच रावणा राजपूत छात्रावास व मेजर दलपत शक्ति संगठन ने 12 ऑवर में 114 रन बनाये और जवाब में रावणा राजपूत छात्रावास ने 64 रन पर ढेर हो गई। जिसमें मैन ऑफ द मैच विक्रमसिंह 3 विकेट लेकर रहे। चौथा मैच पोकरण व रोहिड़ा वारियर्स के बीच में खेला गया जिसमें पहले रोहिड़ा वारियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ऑवर में 82 रन बनाये जिसके जवाब में पोकरा क्लब ने 6 विकेट से 8 मैच जीत लिया और 3 विकेट और 6 रन बनाकर विक्रमसिंह मैन ऑफ द मैच रहे।
जिला प्रवक्ता पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि सेमीफाईनल मैच शनिवार को प्रातः 10 बजे पोकरण व बीएमसी क्लब के बीच खेला जायेगा और 1 बजे करण क्लब व मैजर दलपत शक्ति संगठन के बीच खेला जायेगा। ेइस कार्यक्रम में ओमसिंह दोहट लूणसिंह राठौड़ पीटीआई, दानसिंह गादान, राजुसिंह गडरारोड़, ओमसिंह दोहट, सहसंयोजक खीमराजसिंह सोढा, उगमसिंह सोलंकी, बन्नेसिंह पोकरण, पंकजसिंह पोकरण और अम्पयार की भूमिका गोपालसिंह गोहिल, हाथींिसह कपूरड़ी, बन्नेसिंह पोकरण, राणसिंह पड़ियार, छोटूंिसह पंवार, दानसिंह गादान, ने निभाई। जिला सहसंयोजक खीमसिंह सोढा ने बताया कि सेमीफाईनल व फाईनल मैच स्थानीय रेलवे मैदान में रखे गये है।

पृथ्वीसिंह पंवार
जिला प्रवक्ता
रावणा राजपूत समाज बाड़मेर

error: Content is protected !!