उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में मंगलवार को हुई एक मुठभेड़ में एक सैनिक की मौत हो गई और एक उग्रवादी मारा गया।
पुलिस ने कहा कि उग्रवादियों की मौजूगदी की सूचना मिलने के बाद 30 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी और खोज अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इसी दौरान सुरक्षा बलों और उग्रवादियों में मुठभेड़ हो गई जिसमें एक उग्रवादी की मौत हो गई और एक सैनिक शहीद हो गया। क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।