अजमेर 12 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 11 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष भी शामिल हुऐ इस मौके पर उन्होने सचिन पायलट से भी मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि एआईसीसी की ओर से रखे राष्ट्रीय अधिवेशन जन वेदना सम्मेलन में बुधवार 11 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अजमेर से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी, मौजूदा एवं पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, जिलाध्यक्ष और नोटबंदी को लेकर बनाई टीम के नेता शरीक हुऐ।
दिल्ली में विजय जैन ने पार्टी के प्रदेषध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात कर अजमेर के सांगठनिक मामले पर लम्बी बातचीत की इस दौरान सचिन पायलट ने निर्देष दिये कि नोटबंदी से हो रही परेशानियों के खिलाफ अब पार्टी दूसरे चरण में 18 जनवरी से 20 फरवरी तक राजस्थान में ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेगी। जैन ने अधिवेषन के बाद प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।