राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

IMG-20170112-WA0066मेनार। उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में कई जगह विशेष आयोजन किया गया। वही निकटवर्ती किशनविद्या मंदिर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलाब नगर खेरोदा में विवेकानन्द जयंती पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जहां पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशाल सिंह ने की। कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं भारत के युग पुरुष के जन्मदिवस पर उनकी जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। । इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओ ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणा बस्ती दरौली में आयोजित विश्व युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। जहां पर प्रधानाध्यापक शांति लाल गुसर छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन के विभिन्न दर्शनों से छात्रों को रूबरू करवाया ।साथ ही विश्व धर्म सम्मेलन अमेरिका में दिए गए भाषण के बारे में भी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्वरुप बताया। कार्यक्रम में एस एम सी अध्यक्ष लालू राम रावत एवं अध्यापिका सीमा मेहता ने भी अपने विचार रखे।

error: Content is protected !!