अजमेर 12/01/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर नें आज गाँधी परिवार की आयरन लेडी श्रीमती प्रियंका वाड्रा (गाँधी) के जन्मदिन के अवसर पर फेडरेशन के स्थानीय कार्यालय केसर गंज स्थित ‘रुक्मणी निवास’ पर हर्षोल्लास व धूमधाम से केक काटकर, एक दुसरे का मुहं मीठा करा कर एक दुसरे को बधाई दी व एक शुभकामना पत्र श्रीमती वाड्रा को उनके जन्मदिन की बधाई सन्देश में भेजा और आशा व्यक्त की आगामी चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होगी और पार्टी में नया उत्साह का संचार होगा |
जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाये देने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल सहित राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, एम. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, में.माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि हैं |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)