इक़बाल खान
सरवाड़:-पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत सराणा में नरेगा में चलती रही जेसीबी, अधिकारियों को शिकायत करने पर नही जागा प्रशासन।
ग्राम सराणा में जब भी नरेगा कार्य चलता है हमेशा नरेगा में मिटटी ढलाई का कार्य जेसीबी द्वारा किया जा रहा हैं। ग्रामीणों का और जागरूक व्यक्तियों का आरोप है कि हमेशा नरेगा में मिट्टी ढलाई का कार्य जेसीबी द्वारा ही किया जाता है। सरपंच गिरधर चौधरी का कहना है मेरे ऊपर बड़े राजनेता का हाथ है। मेरे राज में नरेगा में 200 रूपये प्रति मेम्बर से लेकर कार्य करवाया जाएगा। जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ ले। सरपंच गिरधर चौधरी पर ग्रामीणों का आरोप है कि प्रति माह अपनी मनमानी कर नरेगा कार्य प्रशासन को अपनी जेब में रखते हुए नरेगा कार्य जेसीबी द्वारा करवाना उनकी शान है ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर ग्रमीणों का जान से मारने की देते है धमकी। बार बार तहसीलदार और उपखण्ड अधिकारी से नरेगा में जेसीबी द्रारा मिट्टी डलवाई का कार्य की शिकायत पर हमारे अधीन नही आता कार्य विकास अधिकारी से शिकायत करो यह कहकर झाड़ रहे पल्ला। विकास अधिकारी से शिकायत करने पर विकास अधिकारी साहब बहार होने का बहाना बना कर झाड़ रहे पल्ला। सुबह 9 बजे से दिन दहाड़े 79 हाइवे रोड के पास चलती रही नरेगा में जेसीबी और प्रशासन शिकायत के बाद भी सो रहा था कुम्भकर्ण की नींद। कानून का उड़ाते रहे धचिया।