अजमेर, 13 जनवरी। मकर सक्रांति के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत पतंग उत्सव का आयोजन 14 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस पतंग उत्सव का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल करेंगी। कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजना का संदेश देने वाली पतंगो को उड़ाया जाएगा।