मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हुए युवा छात्रों से रूबरू

मतदाता दिवस की थीम ‘‘युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण’’ रहेगी
Jawhar Schoolअजमेर, 13 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री अरविन्द सेंगवा ने राजकीय जवाहर सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा-छात्राओं से रूबरू हुए तथा उन्हें मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से वार्तालाप किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों से प्रश्न उत्तर के रूप में बातचीत की तथा उन्हें मतदान कार्य के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान कार्य पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाता हैं। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में होता है, मतदान कर सकता है। मतदान का समस्त कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही पूर्ण किया जाता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार इस बार 7 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण’’ रखा गया है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत युवा छात्रा छात्राओं से निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया पर बातचीत की जा रही हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी छात्रा छात्राओं से सीधे प्रश्न उत्तर के रूप में बातचीत कर मतदान संबंधी जानकारी दी।
उपखण्ड स्तर पर भी समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्रा के विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रा छात्राओं से सीधे प्रश्न उत्तर के रूप में बातचीत कर मतदान संबंधी जानकारी दी। नसीराबाद की उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में छात्रा-छात्राओं से बातचीत की जबकि सरवाड़ के उपखण्ड अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा ने एवं मसूदा के उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रा-छात्राओं से बातचीत कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। इसी प्रकार किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ के विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी एवं चुनाव के संबंध में प्रश्नोत्तरी की जिसका विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक उत्तर दिया गया।

error: Content is protected !!