मजदूरों के लिये जन धन योजना जी का जंजाल बनी हुई है

badmer newsकमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष बडेरा देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को पत्र लिखकर जनधन बैंक खातों ें राषि जमा कराने हेतु सीमा समाप्त करने की मांग की है। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि देष के गरीब मजदूर वर्ग ने आपके आहवरण पर जीरो बैलेंस पर जनधन योजना के तहत बैंक खाते खुलवाये जिसका प्रचार-प्रसार भारत सरकार ने बहुत किया तथा इस योजना में खोले गये खाते में 49,000 उनपचास हजार से अधिक राषि जमा नहीं हो सकती इस कारण देष में बने भवन निर्माण एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की विभिन्न सहायता योजनाऐं जैसे शुभ शक्ति योजना जिसमें श्रमिक कल्याण मण्डल मजदूर की बेटी के नाम पचपन हजार की सहायता देता है। मगर जनधन खातों में यह राषि बैंक जमा नहीं करता उसी तरह विवाह सहायता 51000 की सहायता योजना है जिसका भी जनधन खातों में सहायता राषि जमा नहीं हो रही ।
मजदूर नेता ने मजदूरों के दर्द को बताते हुए लिखा कि सिलिकोसिस पिड़ित की एक लाख व मृत्यु व तीन लाख की सहायता भी बैंक जनधन खाते में जमा नहीं हो रही है। मजदूर नेता ने कहा कि मजदूर की सामान्य मृत्यु पर दो लाख की सहायता तथा दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख की सहायता भी जनधन खातों में जमा नहीं हो रही है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि जनधन योजना में दस हजार रूपये से ज्यादा रूप्ये नहीं देती है। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में दो लाख की सहायता भी जनधन खातों में जमा नहीं हो रही है।
जैसे मजदूर जनधन योजना के खातों की वजह से पुरे राज्य में सहायता से वंचित होने के कारण ढगा सा महसूस करता है। जिस उत्साह से मजदूरों ने करोड़ों की संख्या में खाते खुलवाये वे जनधन खाते मजदूरों के जी का जंजाल बन गये है। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रधानमंत्री व वितमंत्री से जनधन योजना में जमा करने व निकासी की सीमा समाप्त करने की मांग की।
लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!