भरतसिंह के साथ घटित घटना दुखद एवं निंदनीय

प्रमोद भाया
प्रमोद भाया
फ़िरोज़ खान, बारां
बारां13 जनवरी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद भाया ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि 09 जनवरी 2017 को बारां जिले में पूर्व मंत्री सम्मानीय श्री भरतसिंह के साथ घटित घटना दुखद एवं निंदनीय है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद भाया द्वारा 12 जनवरी 2017 को दिल्ली प्रवास के दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी श्री गुरूदास जी कामत एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन जी पायलट को भी घटना से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा इस संबंध में वार्ता कर बारां जिले में पूर्व कांग्रेस मंत्री सम्मानीय श्री भरत सिंह जी के साथ हुई घटना को प्रजातंत्र में अशोभनीय बताया।
उक्त घटित घटना काफी दुखद रही। प्रजातंत्र में इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय एवं निंदनीय है, जिसका मुझे स्वयं को भी काफी दुख है। भाया ने गुरूदास जी कामत साहब एवं सचिन जी पायलट साहब को व्यक्तिशः निवेदन करते हुए उक्त घटनाक्रम में जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की, ताकि ऐसे कृत्य करने वालों को सबब मिल सके।

error: Content is protected !!