छात्र छात्राओं के बीच विवेक सप्ताह का आयोजन

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक नगर के विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच विवेक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालू पूरा ग्राम में 300 बच्चों के बीच स्वामी जी के जीवन एवं संदेश पर आधारित व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें स्वामी जी के बचपन से लेकर और उनके युवा जीवन में उत्पन्न कष्टों तथा उनके द्वारा किया गया भारत भ्रमण एवं तत्पश्चात अमेरिका यात्रा के संस्मरण से जुड़ी हुई छोटी छोटी घटनाओं से विद्यार्थियों को सीख लेने की प्रेरणा दी गई स्वामी विवेकानंद की भारत भक्ति आज युवाओं को प्रेरित करती है तथा स्वामी जी के जीवन के प्रसंगों से नई पीढ़ी का निर्माण उनमें संस्कारों का बीजारोपण तथा भारत की सामर्थ्यता को सिद्ध करने का कार्य भी संभव हो सकता है विवेकानंद केंद्र की ओर से सह नगर प्रमुख अखिल शर्मा योग प्रमुख अंकुर प्रजापति कार्यालय प्रमुख राजरानी कुशवाहा आदि विवेक सप्ताह के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं

error: Content is protected !!