पवन की परवाज पर सवार हुआ बेटी बचाने का संदेश

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने दिया पतंगों के माध्यम से संदेश
a bhadel 5अजमेर, 14 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार मकर संक्रान्ति के अवसर पर चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में पतंगबाजी के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग की इस अनूठी पहल के अन्तर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश वाली सतरंगी पतंगो के साथ पतंगबाजी की गई। बेटियों को पोषण, शिक्षा एवं सुरक्षा के संबंध में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। साथ ही राजश्री योजना का लाभ प्रत्येक बेटी तक पहुंचाया जाना चाहिए। पतंग जिस प्रकार हवा के थपेड़ों से संघर्ष करके आसमान को छूती है। उसी प्रकार हमारी बेटियां भी अपने दम पर आकाश नाप रही है। हरियाणा में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की श्रृंखला में पतंगबाजी के माध्यम से संदेश दूद-दूर तक पहुंचाया गया। पूण्य के इस पर्व पर हम सभी को बेटी बचाने में सहभागी बनना चाहिए।
नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला ने कहा कि बेटिया पतंग की तरह आकाश पर छाए और समाज तथा देश का नाम रोशन करें। मकर सक्रांति के अवसर पर बेटियों के लिए उनकी सफलता ही सबसे बढ़िया उपहार हो सकता है।
इस अवसर पर महिला एवं अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, सीडीपीओ श्री नितेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं बालिकाओं ने पतंगबाजी की।

error: Content is protected !!