पानी की छीजत कम करने के लिए राष्ट्रीय सेमिनार सोमवार को

phed-Rajasthanजयपुर, 14 जनवरी। जलदाय विभाग, जायका (जापान इंटनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी) के तत्वाधान में जयपुर शहर में पानी की छीजत को रोकने के लिए एनआरडब्ल्यू (नॉन रेवेन्यू वाटर रिडक्शन) विषय पर 16 से 17 जनवरी को सेमीनार आयेाजित करेगा।
अधिशासी अभियंता श्री केशव श्रीवास्तव ने बताया कि जाइका के तत्वाधान में 16 से 17 जनवरी दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन जयपुर के होटल आमेर क्लार्क्स में किया जाएगा। इसमें जापान से आए विशेषज्ञों समेत करीब 80 से ज्यादा अधिशाषी अभियंता से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी भाग लेंगे। सेमीनार में बेंगलूरु, महाराष्ट्र और दिल्ली से आए विशेषज्ञ भी इन क्षेत्रों में जाइका द्वारा पानी की छीजत को रोकने के प्रयासों का प्रस्तुतिकरण देंगे।
श्री केशव ने बताया कि सेमीनार का उद्देश्य जयपुर में पानी की छीजत को कम करने के लिए कर्मचारियों की क्षमता का समवर्धन करना और तकनीकी और परिचालन संबंधी क्षमता का विकास करना है। उल्लेखनीय है कि जयपुर में मानसरोवर, चित्रकूट, आदर्श नगर और बनीपार्क क्षेत्र में पानी की छीजत को रोकने का काम जाइका के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है।

error: Content is protected !!