विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जेसी महान्ति सुबह 10 बजे होटल आमेर क्लार्क्स में करेंगे।
जयपुर, 15 जनवरी। जयपुर शहर में पानी की छीजत को कम करने के लिए जलदाय विभाग जायका (जापान इंटनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी) के तत्वाधान दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन सोमवार को करेगा। इस सेमीनार का उद्घाटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जेसी महान्ति सुबह 10 बजे होटल आमेर क्लार्क्स में करेंगे।
अधिशासी अभियंता श्री केशव श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेमीनार का मकसद जयपुर में पानी की छीजत को कम करने के लिए कर्मचारियों की क्षमता का समवर्धन करना और तकनीकी और परिचालन संबंधी क्षमता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि 16 और 17 जनवरी को होने वाली सेमीनार में जापान से आए विशेषज्ञों के अलावा करीब 80 से ज्यादा अभियंता भी हिस्सा लेंगे साथ ही कई अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधि जाइका द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी प्रस्तुतिकरण करेंगे।
