खोलिया का भव्य स्वागत

11बाड़मेर 16 जनवरी
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेष खोलिया के 16 जनवरी सोमवार को बाड़मेर आगमन पर जटिया समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया के नेतृत्व में सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे माला, साफा, पुष्पवर्षा व स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। खोलिया का संस्थान कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, रैगर युवा महासभा राष्ट्रीय सचिव सुरेष जाटोल, अखिल भारतीय रैगर युवा महासभा जिलाध्यक्ष चंदन जाटोल, वरिष्ठ बैंक अधिकारी भंवरलाल जैलिया, पीडब्ल्यूडी अधिषाषी अभियन्ता मिश्रीमल जैलिया, षिक्षक नेता हीरालाल खोरवाल, युवा नेता ओमप्रकाष जाटोल, भोमाराम गोसाई, अनोपाराम चौहान, लाधूराम सिंघाड़ीया सहित रैंगर बंधुओं ने माल्यार्पण किया। उनके साथ आये संत रविदास रैंगर सेना अजमेर संचालक रविन्द्र चौहान का स्वागत व सत्कार किया गया। खोलिया ने इस अवसर पर कहा कि ’’आओ साथ चले, समाज को प्रगति की ओर ले चले’’ सरकार द्वारा दी गई आयोग की जिम्मेदारी के साथ-साथ मैं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करता रहूंगा।

भैरूसिंह फुलवारिया
अध्यक्ष
जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान, बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!