नही मिली किताबे

Untitled(महेन्द्रसिंह तोमर) 16जनवरी।शाहाबाद क्षेत्र के राजकीय विद्यालय निवाड़ी में प्रसाशन की अनदेखी के चलते। अभिभाषक जब बच्चों की प्रोग्रेश की जानकारी लेने स्कूल में पहुंचे तो पता चला की कक्षा3,4,6 के 15 वद्यार्थियों के पास किताबें ही नहीं होना पाया गया जबकि सत्र समाप्त होने में लगभग तीन महीने ही शेष रहे हैं।
अभिभाषकों ने इसकी जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहाबाद को फोन द्वारा अवगत करवाया अधिकारी ने किताबें उपलब्ध करवाने का आस्वासन दे दिया है।

ग्रामीण क्षेत्र में सरकार शिक्षा के लिए जागरूकता लाने के प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर पढ़ने के लिए किताबें नहीं होना,बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है।

शाला प्रबन्धन कमेटी को एच.एम. मेहता ने बताया की पुस्तकों की कमी के बारे में पूर्व में भी उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। लेकिन स्थिति जस की तस है। कमेटीं ने प्रसाशन से मांग की है। की बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करवाएं।

error: Content is protected !!