अजमेर 18 जनवरी। सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस पडी वस्तुओं की सूचना निकटतम पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानी चाहिए।
वर्तमान में बम विस्फोट एवं अन्य आंतकवादी धटनाओं को ध्यान मे रखते हुए समस्त नागरिकों को सावधानी रखनी चाहिए। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पडी लावारिस ब्रीफकेस जैसी अन्य वस्तुओं की सूचना निकटतम पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम पर टेलिफोन नम्बर 100, 1090, 0145-2629166 एवं 2621349 पर दी जा सकती है। लावारिस वस्तु के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। इसी प्रकार संदिग्ध व्यक्तियों के वारे में भी जानकरी पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानी चाहिए।