प्रदान किये आवश्यक दिशा-निर्देश
बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया ने संबंधित वार्ड प्रभारी अधिकारियों एवं उनके संग लगाये हुए पर्यवेक्षकों द्वारा वार्डवार शौचालय निर्माण संबंधित रिपोर्ट लेते हुए प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने शहर में सर्वे अनुरूप शौचालय निर्माण जल्द करवाने, शौचालय विहीन व्यक्तियों को शौचालय बनाकर उसका इस्तेमाल करने संबंधी उचित समझाईश व अभिप्रेरणा देने, शौचालय निर्माण वास्ते दी गई प्रथम किश्त भुगतान की वस्तुस्थिति, शौचालय निर्माण को लेकर दी जाने वाली द्वितीय किश्त राशि बाबत् बरती जाने वाली सतर्कता व सावधानियां एवं सरकारी धनराशि के सदुपयोग सहित विभिन्न बिन्दुओं बाबत् दिशा-निर्देश दिये तथा सफाई व स्वच्छता जानकारियां दर्शाते स्वच्छता-ऐप बाबत् अधिक से अधिक डाउनलोड करने हेतु लोगों को प्रेरित करने की जरूरत बताई, ताकि शहर में सफाई व स्वच्छता संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकें। –00–
शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में नागरिक करें सहयोग
स्वच्छता ऐप को भी करें डाउनलोड
ब्यावर,19 जनवरी। नगरपरिषद आयुक्त पीयूष समारिया ने आमजन एवं पार्षदों से अपील की है कि वे अपने ब्यावर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 गत 4 जनवरी से प्रारम्भ होने के फलस्वरूप आयुक्त श्री समारिया ने ब्यावर शहर के हित में नागरिकों एवं पार्षदों से सकारात्मक सहयोग की अपील की है।
नगरपरिषद आयुक्त के अनुसार शहर में नागरिक अपने घरों एवं दुकानों में होने वाले कचरें को इधर-उधर ना फैंके बल्कि कचरा पात्रा में ही डालें अथवा परिषद के आने वाले कचरा ऑटो टीपर में डालें। साथही गूगल प्लेस्टोर से स्वच्छता ऐप (स्वच्छता-एमओयूडी ) अधिक से अधिक डाउनलोड करें।
