सुहावा ग्राम में शेष बचे अतिक्रमण हटाने हेतु 30 जनवरी को होगी कार्यवाही

beawar-samacharब्यावर, 27 जनवरी। सुहावा ग्राम पंचायत क्षेत्रा में गत दिनों राजस्व टीम द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गई थी, लेकिन अतिक्रमण अधिक होने से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी थी। अतः तहसीलदार योगेश अग्रवाल के आदेशनुसार नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा 30 जनवरी को सुहावा ग्राम में अतिक्रमित भूमि से शेष रहे अतिक्रमण को हटाने की ठोस कार्यवाही अंज़ाम दी जाएगी, इस दौरान पुलिस थाना ब्यावर सदर व ग्राम पंचायत की ओर से भी अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा। –00–
गणतंत्रा दिवस पर ब्यावर एसडीओ श्री समारिया द्वारा हेल्पलाइन नं. 8005564446 की घोषणा
ब्यावर, 27जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस के पुनीत अवसर पर उपखण्ड स्तरीय ध्वजारोहण के मुख्य समारोह दौरान आमजन के हितार्थ उनकी समस्याओं के निवारण हेतु उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया ने हेल्पलाइन नं. 8005564446 की घोषणा की है। श्री समारिया ने गणतंत्रा दिवस समारोह दौरान कहा कि कोई भी नागरिक इस हेल्पलाइन नम्बर 8005564446 पर कॉल, एसएमएस व वाट्सअप द्वारा संबंधित समस्या के बारे का फोटो, विवरण इत्यादि के बाबत् जानकारी सीधे उपखण्ड अधिकारी ब्यावर को अवगत करवा सकेगा तथा उस समस्या के समाधान हेतु प्रशासन द्वारा जनहित में यथासम्भव समुचित कार्यवाही की जाएगी। –00–
वैक्सीन डिपो पर कोल्डचैन मेनटेन हेतु विद्युत सप्लाई रहेगी नियमित
ब्यावर, 27 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने राष्ट्रीय पल्सपोलियो अभियान के प्रथम चरण के मध्यनजर वैक्सीन डिपो ब्यावर तथा जवाजा ब्लॉक के अन्तर्गत वैक्सीन डिपो जवाजा, किशनपुरा, राजियावास, बड़ाखेड़ा एवं टॉडगढ़ में वैक्सीन कोल्ड चैन मैनटेन की दृष्टि से 27 जनवरी से 31 जनवरी तक विद्युत सप्लाई नियमित रखने संबंधी आवश्यक निर्देश विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को प्रदान किए हैं। इस आशय की जानकारी एकेएच ब्यावर के पल्स पोलियो प्रभारी अधिकारी डॉ. पी.एम.बोहरा एवं जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा के प्रभारी अधिकारी बीसीएमओ जवाजा ने दी।–00–
रविवार 29 जनवरी को पोलियो बूथ वाले विद्यालय रहेंगे खुले
ब्यावर, 27 जनवरी। रविवार 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 29 जनवरी को पोलियो बूथ स्थल वाले सभी विद्यालय खुले रहेंगे तथा पोलियो वैक्सीन का सेवन कराने के उद्देश्य से नन्हें बच्चों को प्रत्येक बूथ पर लाने के लिए संस्थान प्रधान द्वारा 10 बडे़ बच्चों की बुलावा टोली भी गठित कराते हुए अभियान में सहयोग दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। बीईईओ जवाजा शशीकान्त मिश्रा द्वारा क्षेत्राधीन संस्था प्रधानों को बूथ स्थल वाले विद्यालयों को 29 जनवरी पोलियो रविवार दिवस पर खुला रखते हुए अपेक्षित सहयोग हेतु पाबंद किया गया है।
पल्स पोलियो हेतु जगाई जाएगी जागरूकता
पल्स पोलियो टॉस्कफोर्स बैठक के निर्णयानुरूप पल्सपोलियो अभियान शुरू होने से पूर्व, संस्था प्रधान विद्यालय स्तर पर प्रार्थना सभा में छात्रों के माध्यम से पल्स पोलियो कार्यक्रम संबंधी जागरूकता बाबत जरूरी जानकारी देकर पल्सपोलियो अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे। इसी तरह महिला व बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं आदि द्वारा भी अभियान के प्रति जागरूकता का माहौल बनाने में सक्रियता का निर्वहन किया जाएगा।–00–
शहर में स्थित बूथ भवन मालिकों से पीएमओ द्वारा यह अपेक्षा
ब्यावर, 27 जनवरी। एकेएच ब्यावर के पीएमओ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसारशहरी क्षेत्रा ब्यावर में पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को रविवार 29 जनवरी को शहर में बूथों पर एवं अगले दिन सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की दवा का सेवन कराया जाएगा। अतः शहर में बच्चों को दवा पिलाने हेतु राजकीय/निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, निजी घरों / पंचायती भवनों, राजकीय / निजी चिकित्सालयों में 107 बूथ स्थापित किये गए हैं। जिन भवनों में पोलियो बूथ स्थापित हैं, उनके संस्था प्रधानों / मालिकों से एकेएच के पीएमओ द्वारा यह अपेक्षा कि वे सुनिश्चित पल्स पोलियो कार्यक्रम अवधि में पूर्व की भांति अपने संस्थानों / भवनों आदि को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक खुला रखेंगे ताकि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक का सेवन कराया जा सकें।–00–
वाहन आवंटन 28 जनवरी को
ब्यावर, 27 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी द्वारा 28 जनवरी को अपराह्न 3 बजे ब्यावर शहरी क्षेत्रा हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय को वाहन उपलब्ध करवाये जाएंगे । –00–
जवाजा में पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम
ब्यावर, 27 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (29 से 31 जनवरी) के मध्यनजर जवाजा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत अभियान की सफल क्रियान्विति हेतु बीसीएमओ जवाजा कार्यालय में 28 जनवरी से पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा। बीसीएमओ ने बताया कि पल्सपोलियो कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं. 01462-267007 हैं। –00–
बीएलगोठी स्कूल का वार्षिक समारोह ’’अहसास’’ 28 जनवरी को
ब्यावर, 27 जनवरी। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के सचिव डॉ.नरेन्द्र पारख व अध्यक्ष पारसमल कास्टिया के अनुसार भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल का वार्षिक समारोह ’’अहसास’’ 28 जनवरी को सायं 6 बजे जिला कलक्टर अजमेर श्री गौरव गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं जोन चैयरमैन, वेस्टजोन जेआईटीओ श्री महावीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस मौके पर जैन माइनोरिटी सैल राजस्थान के चैयरमैन श्री विमल रांका तथा आरसीएम ग्रुप के चैयरमैन टी.सी.छाबड़ा विशेष अतिथि रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!