ब्यावर, 1 फरवरी। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने बुधवार को कालिंजर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बसंत पंचमी महोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया। मां शारदे की आराधना व श्रीश्री रविशंकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.नरेंद्र आनंदानी थे तथा अध्यक्षता राजियावास सरपंच रमेशलाल ने की। जसपाल हुड़ा, राजेंद्र कौर, ख़ुशाल खत्री ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। संस्थाप्रधान रमेश प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया। परिवार के सदस्यों ने बसंत पंचमी का महत्त्व बताते हुए सदैव खुश रहने का संदेश दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। परिवार की ओर से विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र व पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में रश्मि जैन, ऋतु अग्रवाल, सुनीता शर्मा, किशोर डेटानी, राजेंद्र बाड़मेरा, बीना रांका, रतन सिंह सहित शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
