अजमेर, 02 फरवरी। संयुक्त अस्पताल केरिपुबल अजमेर में 01 विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद की रिक्ति को संविदा आधार पर भरने के लिए संयुक्त अस्पताल ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल कैम्पस, गोल्फ कोर्स रोड, अजमेर (राजस्थान) में आगामी 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल अजमेर के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि योग्य/इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजों ( 5 फोटो डिग्री, आयु व अनुभव प्रमाण पत्रा) की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पद का नाम दर्शाते हुए आवेदन पत्रा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। विस्तृत विवरण के लिए फोन नम्बर – 0145-2671791 पर सम्पर्क अथवा वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट जीओवी डाॅट इन और डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है।