विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी को

अजमेर, 02 फरवरी। संयुक्त अस्पताल केरिपुबल अजमेर में 01 विशेषज्ञ डाॅक्टर (पैथोलिस्ट) पद की रिक्ति को संविदा आधार पर भरने के लिए संयुक्त अस्पताल ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल कैम्पस, गोल्फ कोर्स रोड, अजमेर (राजस्थान) में आगामी 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
ग्रुप केन्द्र-प्रथम केरिपुबल अजमेर के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि योग्य/इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेजों ( 5 फोटो डिग्री, आयु व अनुभव प्रमाण पत्रा) की मूल व छायाप्रति के साथ सादे पृष्ठ पर आवेदित पद का नाम दर्शाते हुए आवेदन पत्रा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। विस्तृत विवरण के लिए फोन नम्बर – 0145-2671791 पर सम्पर्क अथवा वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट जीओवी डाॅट इन और डब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट सीआरपीएफ डाॅट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन किया जा सकता है।

error: Content is protected !!