अजमेर, 2 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 261 किलोमीटर 960 मीटर तथा 11 केवी की 2 हजार 641 किलोमीटर 855 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 33 केवी की लाईनें नागौर सर्किल में 40 किलोमीटर 210 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 34 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 32 किलोमीटर 200 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 31 किलोमीटर 200 मीटर, डूंगरपुर में 28 किलोमीटर, सीकर सर्किल में 25 किलोमीटर 200 मीटर, उदयपुर सर्किल में 22 किलोमीटर 700 मीटर, राजसमंद सर्किल में 22 किलोमीटर 450 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 16 किलोमीटर तथा चितौड़गढ़ सर्किल में 10 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
11 केवी की लाईनों का विस्तार –
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 11 केवी की लाईनें उदयपुर सर्किल में 376 किलोमीटर 65 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 232 किलोमीटर 620 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 152 किलोमीटर 99 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 411 किलोमीटर 620 मीटर, सीकर सर्किल में 137 किलोमीटर 158 मीटर, नागौर सर्किल में 241 किलोमीटर 687 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 138 किलोमीटर 325 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 601 किलोमीटर 204 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 76 किलोमीटर 731 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 150 किलोमीटर 810 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 71 किलोमीटर 955 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 50 किलोमीटर 685 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
