विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार विभागीय अधिकारियों से गत जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति ली, इनमें ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज से संबंधित 4 प्रकरण तथा पुलिस थाना जवाजा, तहसीलदार ब्यावर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत निगम से संबंधित एक-एक सहित कुल निस्तारित किये गए 9 प्रकरण शामिल हैं।
विकास अधिकारी ने बताया कि जवाजा में गुरूवार को आयोजित हुई इस सम्पर्क समाधान जनसुनवाई में 4 नये प्रकरण आगामी जनसुनवाई दौरान सुने जाने के लिए दर्ज करवाये गए हैं, इन नये प्रकरणों में ग्रामीण विकास व पंचायतराज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग तथा जवाजा बीओबी से संबंधित एक-एक प्रकरण हैं। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में टॉडगढ़ तहसीलदार मो.इकबाल, नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार व रामपाल बोहरा, श्रम कल्याण अधिकारी श्री झीबा, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम वाज़िद अख्तर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से के.के.बोहरा, जल संसाधन के ओ.पी.मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों, क्षेत्रान्तर्गत तैनात ग्रामसेवकों, पटवारियों व भूअभिलेख निरीक्षकों एवं ग्रामीणजनों ने हिस्सा लिया।
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई मौके पर श्रम कल्याण अधिकारी ब्यावर ने निर्माण श्रमिक के हितों से जुड़ी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद वास्तविक निर्माण श्रमिकों को दिलावाने के अनुक्रम में सहयोगात्मक भूमिका निर्वहन संबंधी आग्रह तथा विकास अधिकारी जवाजा एवं राजस्व विभागीय अधिकारियों ने पटवारियों एवं ग्रामसेवकों को नवीन दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। –00–
सुरड़िया एवं सरवीना में शुक्रवार को जनकल्याण पंचायत शिविर
ब्यावर, 02 फरवरी। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार 3 फरवरी को जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय सुरड़िया व सरवीना में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर लगाए जाएंगे।
विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविरान्तर्गत मौके पर ही संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा एवं साथ ही उन्हें सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थक जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 6 फरवरी को
ब्यावर, 02 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार 6 फरवरी को सायं 4 बजे विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन होगा। बैठक में संबंधित अधिकारीगण विभागीय रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे। –00–
नगरपरिषद क्षेत्रा को शौच मुक्त किये जाने हेतु सोमवार को बैठक
ब्यावर, 02 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार 6 फरवरी को सायं 5 बजे नगरपरिषद सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार बैठक में नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर को खुले में शौच से मुक्त किये बाबत् तैनात किये गए समस्त प्रभारी अधिकारियों से वार्डवार शौचालय की स्थिति, वार्डा में कम्युनिटी शौचालय हेतु चिन्हित स्थान सहित शौचालय निर्माण की प्रगति रिपोर्ट आदि के बारे में चर्चा की जाएगी। –00–
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दौरान
जब्त सामग्री की शुक्रवार को होगी नीलामी
ब्यावर, 02 फरवरी। गत दिनों ग्राम नून्द्रीमालदेव में अतिक्रमण कार्यवाही दौरान जब्तकरके तहसील कार्यालय ब्यावर में रखवाई हुई विभिन्न प्रकार की सामग्री की नीलामी कार्यवाही 3 फरवरी को सम्पादित की जाएगी। इस आशय के निर्देश तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने देते हुए संबंधित हलका पटवारी व भूअभिलेख निरीक्षक को नीलामी कार्यवाही हेतु पाबंद किया है। –00–