दुरी कब खत्म होगी

IMG-20170205-WA0083फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 5 फ़रवरी । किशनगंज ब्लॉक के कुन्दा गांव के लोग लगभग 15 किलोमीटर की दुरी तय कर ग्राम पंचायत मुख्यालय पींजना से राशन सामग्री लाने को मजबूर है । ग्रामवासी मांगी बाई,पिंकी, नटी बाई, ने बताया कि पिछले 4-5माह से नये राशन कार्ड धारकों को राशन से मिलने वाले गेँहू को लेने के लिए पींजना जाना पड़ता है । महिलाओं ने बताया कि राशन सामग्री को लाने का प्रति राशन कार्ड 40 रुपए आता है । तब जाकर 35 किलो गेंहू मिलते है । जबकि सरकार द्वारा सहरिया समुदाय को गेंहू निःशुल्क मिलते है । मगर इनको लाने का खर्चा हो जाता है । इस कारण कई उपभोक्ता तो राशन की सामग्री लेने ही नही जाते है । वही जाग्रत महिला संगठन की जसोदा बाई ने रसद विभाग बारां से रामपुरिया के राशन डीलर से कुन्दा के करीब 70-80 सहरिया परिवारों की सामग्री दिलवाई जावे ।

error: Content is protected !!