अजमेर, 8 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट एवं अधीनस्थ न्यायालयों के लिए वर्ष 2017 के दौरान शपथ आयुक्त के रूप में कार्य करने के लिए अभिभाषकों से प्रार्थना पत्रा आमंत्रित किए गए है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट तथा अधीनस्थ न्यायालयों के लिए पूर्व में की गई शपथ आयाुक्तों की नियुक्ति की अवधि समाप्त हो रही है। इस वर्ष के लिए शपथ आयुक्त नियुक्त करने के लिए इच्छुक अभिभाषकों से 17 फरवरी तक आवेदन प्रार्थना पत्रा आमंत्रित किए गए है। आवेदनकर्ता अपने प्रार्थना पत्रा में न्यायालय का नाम (जहां के लिए वे नियुक्ति चाहते है), विवरण, एनरोलमेन्ट नम्बर, पूर्व में किया गया कार्य आदि का विवरण देंगे।
दिव्यांग उपकरण चिन्हिकरण शिविर 15 एवं 16 फरवरी को सूचना केन्द्र में
अजमेर, 8 फरवरी। अजमेर जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा आगामी 15 एवं 16 फरवरी को सूचना केन्द्र पटेल मैदान के सामने प्रातः 10 बजे से दिव्यांग उपकरण चिन्हिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि दिनांक 15 व 16 फरवरी 2017 को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अन्तिम चिन्हिकरण शिविर में वंचित रहे दिव्यांग व्यक्तियों का चयन कर अन्तिम सूची तैयार की जाएगी। जिसमें जयपुर फुट (कुत्रिम अंग), कैलियर्स, बैल्ट, शूज, बैसाखी, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बुजुर्ग छड़ी, कान की मशी, ब्लाइंड स्टीक आदि उपकरणों के लिए चयन होगा।
उन्होंने अजमेर शहर में चयनित से शेष रहे व्यक्तियों से अपील है िकवे अपना पंजीकरण उपरोक्त शिविर में आकर चयन कराए। पूर्व में चयन करा चुके व्यक्ति चयन के लिए नहीं आएं। उन्होंने अजमेर शहर के सभी पार्षदगण से भी आग्रह किया है िकइस पुनीत कार्य में अपने वार्ड से शेष रहे व्यक्तियों को शिविर स्थल पर लाकर या उनकी सूची उपलब्ध कराकर उनका चयन करवा कर लाभान्वित करें।