रचनात्मक विपक्ष की भूमिका अदा की अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ने

विजय जैन
विजय जैन
अजमेर 11 फरवरी। अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ने गुजरे एक वर्ष में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करते हुऐ जनता से जुड़े मुद्दों के जरिये सरकार के सामने जनता की आवाज बुलंद की है। संगठन को विस्तार बूथ लेवल तक कर देना भी कांग्रेस नेतृत्व के खाते मे बड़ी उपलब्धी है।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मे एक साल पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस ने विजय जैन के नेतृत्व में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करते हुऐ जनता से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरिके से उठाया और आगामी समय मे भी संगठन विपक्ष की भूमिका अदा करते हुऐ अजमेर की जनता के साथ अन्याय नही होने देगा।
कांग्रेस संगठन ने अजमेर की बिजली व्यवस्था का निजीकरण करने के सरकार के फैसले के विरोध में शहर जिला कांग्रेस अजमेर जन जागरण रैली निकाल कर जन जागृति अभियान चलाया जिसको अजमेर की जनता ने अपार सर्मथन दिया परिणमतः कोई निजी कम्पनी आज तक टेन्डर भरने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है।
शहर जिला कांग्रेस ने अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सतगुरू ऐज्यूकेषनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को अजमेर में पैंतालीस हजार वर्ग भूमी आवंटन के पारित प्रताव पर ऐतराज जताते हुऐ इस आवंटन पर रोक लगाने की मांग को पुरजोर तरिके उठाया सरकार धन लोलूपता के दबाव में एक सौ पचास करोड़ की जमीन रियायती दर पर देकर करोड़ो का वित्तीय घाटा पहुंचाना चाहती थी संगठन ने इसका विरोध किया और राज्य सरकार को ट्रस्ट को आवंटित भूमि निरस्त करनी पड़ी।
अजमेर शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था, पूरी तरह ठप्प हो चुकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पाठयक्रम मे आमूलचूल बदलाव प्रदेश की शिक्षा नीति के भगवाकरण, कमला नेहरू टीबी अस्पताल के स्टोर रूम में आग से एक मरीज की जलने से हुई मौत अस्पताल प्रषासन की लापरवाही को पुरजोर तरिके से उठाया। इसके अतिरिक्त संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक ही रात में 6 नवजात शिशुओ की मौत पर कांग्रेस ने न्यायिक जांच और लापरवाह डाक्टरों और अधिनस्त स्टाफ के निलंबन की मांग करते हुऐ विरोध प्रदर्शन कर इस गम्भीर मसले पर आदोलात्मक कदम उठाते हुऐ सरकार की जमकर खिंचाई की।
विदेशों से कालाधन लाने, भूमि अधिग्रहण बिल, समर्थन मूल्य पर खेती पर हुए पूरे खर्च पर 50 फीसदी मुनाफा दिलाने, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक भी सड़क का निर्माण न होना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी के बावजूद केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने, सामाजिक क्षेत्र के खर्च में कटौती, निर्भया फंड के उपयोग के बारे में स्थिति स्पष्ट न करना, रोजगार उपलब्ध न करवाना जैसे भाजपा के चुनावी मुद्दों पर मुखालफत कांग्रेस द्वारा पुरजोर तरीके से की गई।
अतिक्रमण हटाने के पर नाम नगर निगम अजमेर एवं प्रशासन पर पक्षपात द्वारा गरीब एवं असंगठित मजदूरों को निषाना बनाने का कांग्रेस ने विरोध किया रोज ठेले लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले मजदूरों को अतिक्रमण के नाम पर बेरोगार करने का अभियान को कांग्रेस के प्रयास से रोका गया संगठन ने जयपुर, दिल्ली, नोयडा, गुड़गांव, पुणें में स्ट्रीट वेंडरों हेतु थड़ी मार्केट/स्ट्रीट वेंडर जोन घोषित किये जाकर हाथ ठेला मजदूरों की रोजी रोटी बचाने का रचनात्मक काम अंजाम दिया।
हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा खाद्ध सामग्रीयों एवं सब्जीयों की आसमान छूती कीमतों और बेतहाषा मंहगाई के विरोध में विषाल पैदल मार्च कर विरोध प्रर्दषन किया शहर कांग्रेस ने गुजरे एक वर्ष के कार्य काल मे कई सफल कार्यक्रम आयोजित कर जनता की आवाज को सरकार के समक्ष बुलंद कर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका अदा की।
अध्यक्ष विजय जैन ने शनिवार को कहा कि पिछले एक वर्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं विधायकों पूर्व विधायकों सहित संगठन के पदाधिकारियों और आम कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला जिसके बल पर ही सफलता पूर्वक बड़े बड़े आंदोलन को आयोजित किया गया। विजय जैन के सफलतम एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को कांग्रेस जनों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुऐ बधाई प्रस्तुत की।

error: Content is protected !!