पंचायत राज मंत्री नही दे सके मीडिया के सवालो का जवाब

shree-chandपंचायतराज के समारोह मे शिरकत करने अजमेर पहुचे पंचायतराज मंञी राजेन्द्र राठौड मीडिया को सवालो के जवाब नही दे सके आवाज राजस्थान की ने पंचायत राज मंञी से पूछा का भाजपा सरकार को सता ने आये तीन वर्ष हो गये बीते तीन वर्ष ने तीन बार पंचायतराज मंञी का पद बदला गया पहले गुलाब चन्द कटारिया बने फिर सुरेन्द्र गोयल अब राजेन्द्र राठौड अब तो हाल यह है की पंचायत राज विभाग के तीन तीन मंञी हो गये ( राजेन्द्र राठौड वासुदेव देवनानी धनसिह रावत) फिर भी पंचायत राज मे संरपच प्रधानो व जिला प्रमुखो मे असंतोष है मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन सहित जिला परिषद व पंचायत समिति तथा पंचायतो को मिलने वाली राशि समय पर नही आ रही है 20 फरवरी को पंचायत राज के जनप्रतिनि आन्दोलन की रणनीति बना रहे है ईस सवाल का मंञी जी कोई संतोष जनक उतर नही दे सके

दूसरा सवाल पूछा गया की
अजमेर जिले के 118 गाव पेरा फेरी मे है ग्राम पंचायतो को विकास कराने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण से Noc लेनी पड़ती हैं जो अजमेर विकास प्राधिकरण नही दे रहा है हालात यह है की हाथीखेडा बडल्या पालरा नारेली मे ग्राम पंचायतो के पास लाखो रुपया जमा है पर बिना Noc के यह पंचायते सडक नाली सहती अन्य विकास कार्य नही करा सकती एसे मे कैसे होगा विकास ?पेरा फेरी को लेकर संसदीय सचिव सुरेश सिह रावत ने आवश्य राहत पहुचाई है परन्तु प्राधिकरण के Noc नही देने से गावो का विकास बाधित हो गया है
मंञी राठौड ने कहा बात करते है

तीसरा सवाल था
भाजपा सरकार ने अजमेर जिले मे परिसीमन के बाद 05 नविन ग्राम पंचायतो का गठन किया था आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उन ग्राम पंचायतो के भवन तक नही बने पंचायतो की बैठक बहुत बार तो रोड पर ही आयोजित कि जाती है एसे मे विकास कि बात करना बेमानी है
मंञी जी ने कहा भूमी का विवाद था तो हमने फिर से सवाल किया ईसे कौन हल करेगा
कोई जवाब नही मिला

चौथा सवाल था
ग्राम पंचायतो मे पंचायत सहायको की भर्ती की जा रही है क्या ईस मे सतत शिक्षा केन्द के प्रेरको या विधार्थिमिञ को लगाया जा सकता है मंञी जी ने संतोषप्रद जवाब नही दिया हम ने कहा पंचायत राज ने संविदा पर जेटिए लेखा सहायक ग्राम रोजगार सहायक लगे है क्या यह सरकारी कर्मचारि बनेगे मंञी जी ने ईस का भी जवाब नही दिया ओर टाल गये अलबता मंञी जी जनप्रतिनिघयो के साथ फोटो आवश्य खिचवाते रहे
हम यह कह सकते है की राजेन्द्र राठौड ने भले ही मीडिया को सवालो का सही जवाब नही दिया हो पर अजमेर मे ग्राम पंचायतो के लिए ठोस कचरा प्रबंधन हेतु 20 लाख तक के प्रस्तावों को भिजवाने पर मंजूरी की घोषणा आवश्य की
विजय पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519

1 thought on “पंचायत राज मंत्री नही दे सके मीडिया के सवालो का जवाब”

  1. हमेशा सरकार को जनता के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए परन्तु बडे-बडे नेता गण के आपसी विवाद से बेचारी गरीब जनता को हानि होती है
    सरकार की योजनाए बले कितनी भी अच्छी क्यो न हो पर वह योजना एक गरीब किसान परिवार तक पहुंचती पर वह उस योजना का लाभ उठा नही सकता हमारे देश मे भष्टाचार के कारण व कई दलालो के माध्यम से लाभ मिलता पर दलाल कोई दूसरे होते उस सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता ही होते

Comments are closed.

error: Content is protected !!