राजस्थान राज्य नर्सेज एषोसिएषन की बैठक सम्पन्न

अजमेर 11 फरवरी 2017
राजस्थान राज्य नर्सेज एषोसिएषन की बैठक राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस की की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती कमर जहां की अध्यक्षता में राज0 माडल बालिका उ0मा0वि में सम्पन्न हुई । संगठन की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती अलीना राठौड ने नर्सेज की समस्याओ को विस्तार से बताते हुये कहा कि संवर्ग की वेतन विसगतियो,जोब चार्ट अनुसार कार्य,समय पर वेतन का भुगतान कार्यरत स्थान पर माकूल सुविधाएॅं उपकरणो की कमी को पूरा किया जावे
श्रीमती आईरीष रोज ने अपने उदबोधन में कहा कि नर्सेज को संगठित होकर अपनी समस्याओ एवं संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
बैठक के मुख्य वक्ता राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा में बोलते हुये कहा कि राज्य कर्मचारियो की मांगे सरकार संवेदनहिनता के चलते को हुये पूरा नहीं कर रही है उन्होने सरकार को चेताते हुये कहा कि समय रहते मागों का पूरा करें अन्यथा पूरे प्रदेष में बडा आन्दोलन किया जायेगा ।
जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद शर्मा ने 15 फरवरी को आयोजित महासंघ के धरने को सफल बनाने की अपील की जिस पर सभी नर्सेज ने अधिक से अधिक संख्या में धरने में सम्मलित होने हेतु आष्वत किया ।बैठक को श्री लक्ष्मण तुनगारिया, वंष प्रदीप सिंह ने भी सम्बोधित किया जिला मंत्री श्री अषोक शर्मा ने आभार व्यक्त किया संचालन श्री गिरीष गुप्ता ने किया

(प्रहलाद षर्मा)
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!