अजमेर 12 फरवरी। कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट जिसको चाहेंगे वही अजमेर नगर निगम मे नेता प्रतिपक्ष होगा इसके लिये रवीवार को कांग्रेस कार्यालय पर शहर जिलाध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग में नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता के मुद्दे पर सर्व सम्मति से एक लाईन का प्रस्ताव पारित किया गया।
कांग्रेस कार्यालय पर रवीवार को नगर निगम पेष होने वाले वार्षिक बजट से पूर्व कांग्रेस पार्षद दल की भूमिका पर प्री जी सी का आयोजन शहर कांग्रेस द्वारा किया गया बैठक मे निगम में नेता प्रतिपक्ष का मुद्दा उठते ही संगठन के अध्यक्ष विजय जैन ने नेता प्रतिपक्ष के चुनाव का अधिकार प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट पर छोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक मे उपस्थित कांग्रेस पार्षदों, पूर्व विधायक डा.गोपाल बाहेती, दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याषी रहे हेमंत भाटी ने सर्व सम्मति से पारित किया कांग्रेस के 17 पार्षद बैठक मे उपस्थित थे।
विजय जैन ने पार्षदों से कहा कि अब कोई पार्षद नेता प्रतिपक्ष के लिये लाॅबिंग या धड़ेबंदी नहीं करे हमारे नेता सचिन पायलट जिस किसी पार्षद को इस पद के लिये उपयुक्त समझेंगे वही निगम मे नेता प्रतिपक्ष होगा। उन्होने कहा सभी पार्षद निगम मे जनता की आवाज इतने बुलंद तरिके से उठांऐं की जनता मे संदेष जाऐ की कांग्रेस उनके हक की लड़ाई पूरी इमानदारी से लड़ रही है।
मीटिंग में जैन ने कहा कि पूरे अजमेर की जनता नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं से बहुत ज्यादा परेशान है। पिछले बजट में जो काम निगम ने हाथ में लिये, उनमें से कोई भी काम नहीं हुये। निगम में पिछली बार बजट का मात्र 12 प्रतिशत हिस्सा ही अजमेर में खर्च किया। शहर में गंदगी और कचरे से आम आदमी परेशान है, नगर निगम सफाई व्यवस्था और पूरी तरह से विकास करने में असफल रहा है। रोड़ लाईटें बंद पड़ी हैं, सड़के टूटी पड़ी हैं, फेरो कवर टूटे पड़े हैं। पिछले दो महीने में मेयर सिर्फ भाषणबाजी कर रहे हैं, धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस पार्षद पिछले बजट की घोषणाओं को पूरा नहीं करने तथा भ्रष्टाचार के मुददे नगर निगम में उठायेगें।
बैठक का सम्बोधित करते हुऐ पूर्व विधायक डा.गोपाल बाहेती ने कहा कि सफाई कर्मियों की भर्ती का मुद्दा सदन मे पुरजोर तरिके से उठाऐं और भाजपा के बोर्ड से सवाल करें कि राष्ट्रीय स्वछता मिषन के तहत निगम सफाई कर्मियों की भर्ती क्यों नहीं करता। भर्ती प्रक्रिया रोक देने के कारण वंचित वर्ग के नौजवान बेराजगारी का सामना कर रहे है। उन्होने कहा कि विभिन्न मुद्दो का चयन कर पार्षद बजट की साधारण सभा में अलग अलग तरीके से जनता की समस्याओं को सदन के पटल पर रखें तभी मजबूत विपक्ष की भूमिका आदा की जा सकेगी।
प्री जीसी मे कांग्रेस पार्षदों को सम्बोधित करते हुऐ कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने कहा कि बजट पर पार्षदों ने जैसा अद्ययन किया है और जो इस मुद्दे पर ज्यादा पकड़ रखता है उसे सदन मे अपनी बात रखने की पूरी छूट दी जाऐ औस सभी पार्षद उसका सर्मथन करें। उन्होने कांग्रेस पार्षदों का आव्हान किया की निगम की साधारण सभा में एक स्वर मे बोलें की बजट का बटवारा शहर के सभी वार्डों मे बराबर किया जाऐ ना कि वार्डों में बजट के बंटवारे मे सौतेलेपन का व्यवहार हो। उन्होने कहा कि जिस तरह स्मार्ट सिटी मे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया वैसे बजट के बंटवारे में इस प्रकार की नीति को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाना चाहिये कांग्रेसी पार्षद इस मुद्दे पर पूरी तैयारी के साथ भाजपा बोर्ड को घेरने की रणनीति तैयार करें।
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में पार्षद श्रवण टोनी, चन्द्रषेखर बालोटिया, सुनिल केन, चंचल बैरवाल, ललित वर्मा, उर्मिला नायक, भरत धोलखेड़िया, चंदनसिह, चंद्रप्रकाष बोहरा, शारदा पारिक, गणेष चैहान, अमरजीत कौर, कैलाष कोमल, गोपाल सिंह चैहान, हर्षा मोतियानी मौजूद थे