बाड़मेर 13 फरवरी
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने नगर परिषद प्रषासन द्वारा पूर्व कच्ची बस्ती नेहरू नगर में रेलवे बाउण्ड्री के पास आम-रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की भेदभावपूर्ण व पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का विरोध करते हुए शहर में सभी जगह जहां रेलवे बाउण्ड्री के पास आम रास्ते की भूमि पर अवैध निर्माण कर रास्ता अवरूद्ध कर रखा है। उनके जल्द हटाने की पुरजोर मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज षिकायत नेहरू नगर में रेलवे बाउण्ड्री के पास आम रास्ते की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संदर्भ में नगरपरिषद प्रषासन द्वारा जनसुनवाई में चल रही मध्यान्तर कार्यवाही अनुसार सभी अतिक्रमणों को नहीं हटाकर, मात्र 2 अतिक्रमण हटाकर इति श्री करने की भेदभावपूर्ण व पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की निन्दा की जाती है। इसी क्रम में हमारी पुरजोर मांग की –
1. रेलवे बाउण्ड्री के पास चौहटन रोड़ फाटक आटा चक्की की दुकान से पुलिया नम्बर 45 तक 10-12 फिट गली में आलीषान बंगलों, के मालिको, प्रतिष्ठान चलाने वाले प्रभावषाली बाहुबली लोगों ने आम रास्ता बंद कर रखा है।
2. गांधी नगर में विद्युत डीपी से रेलवे लौको तक रेलवे बाउण्ड्री के पास आम रास्ता बंद कर रखा है।
3. शहर पटवार भवन सामुदायिक सभा भवन नेहरू तक रेलवे बाउण्ड्री के पास रास्ता बंद कर रखा है।
4. रेन बसेरा के पीछे गली नम्बर 2 गौतम चंद जैन ने आम रास्ते में मकान बनाकर रास्ता मात्र 5-6 फिट कर रखा है। जिसके कारण अग्निषमन वाहन आना भी मुष्किल है।
इन बंद आम रास्ते को नगर परिषद जल्द अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्यवाही कर राजस्थान सम्पर्क पार्टल पर दर्ज षिकायत का निस्तारण अतिषिघ्र करवाने के संदर्भ में वाहवाही लेने के साथ शहरी आमजन की दुविधा का अतिषिघ्र समाधान करने का कार्य करने की मांग की।
भैरूसिंह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, बाड़मेर
मो. 9413183704