कन्या महाविद्यालय का छात्र संघ उद्घाटन व वार्शिकोत्सव समारोह सम्पन्न

बारां 14 फरवरी। राजकीय कन्या महाविद्यालय बारां का छात्र संघ उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव समारोह पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कालेज प्राचार्या संगीता सुनेजा व छात्र संघ अध्यक्ष अदिति शर्मा ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राएं व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल द्वारा कीर गई एवं विशिष्ठ अतिथि सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कैलाश शर्मा, नगर परिषद उप सभापति कमल राठौर, मंडी अध्यक्ष श्याम सुंदर लश्करी तथा एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धन कुमार मीणा थे।
मुख्य अतिथि प्रमोद जैन भाया ने छात्राओं को कालेज में छात्र जीवन का महत्व बताया व नारी शक्ति को देश की प्रगति का महत्वपूर्ण घटक बताया। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल देश में नारी शक्ति के योगदान व उसकी आवश्यकता के बारे में समझाया। विशिष्ठ अतिथि कैलाश शर्मा, कमल राठौर, श्याम सुंदर लश्करी, धन कुमार मीणा ने भी समारोह को संबोधित किया। छात्र संघ अध्यक्ष अदिति शर्मा ने स्वागत भाषण पढा। महासचिव रितु नागर, उपाध्यक्ष अक्षिता पटवा, सचिव दिव्या नागर ने आभार व्यक्त किया तथा तिलक वंदन किया। कार्यक्रम आयोजकों में मुस्कान खान, ऋतु जैन, राधिका राठौर समेत छात्र कार्यकारणी रही। कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को पुरस्कार वितरीत किए गए। वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अंत में प्राचार्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राएं, गुरूजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत के छात्र संघ कार्यकारणी को शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के पूर्व ब्राहम्ण कल्याण परिषद अध्यक्ष हिमांशु दुबे, उपाध्यक्ष अंशुल व्यास, यश शर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। ब्राहम्ण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा की अगुवाई में भारतीय छात्र सेना ने राजा मीणा की अगुवाई में एनएसयूआई उपाध्यक्ष धनकुमार मीणा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया।