अजमेर बंद को व्यापक स्तर पर जन सर्मथन

congress logoअजमेर 16 फरवरी। कांग्रेस द्वारा अजमेर की बिजली व्यवस्था को फैंन्चाईजी पर देने के विरोध में घोषित शनिवार के अजमेर बंद को व्यापक स्तर पर जन सर्मथन मिल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार के इस निर्णय से जनता को भारी परेषानी मे झोंकने वाला बताते हुऐ बंद को जनता का अपार सर्मथन मिलने का दावा किया।
कांग्रेस की और से जारी ब्यान मंे बताया गया कि गुरूवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैने के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसियों के षिष्ठमुडल ने शहरभर के व्यापारिक ऐसोसिऐषनों के पदाधिकारियों से सीधा सम्पर्क करके बंद के लिये सर्मथन मांगा इस जन आंदोलन को सफल करने के लिये व्यापारियों और आमजन का व्यापक स्तर पर सर्मथन देने का आष्वासन मिला।
बंद को श्री अजमेर व्यापार महासंघ, मदारगेट व्यापारिक ऐसोसिऐषन, दरगाह बाजार व्यापारिक संघ, न्यू नला बाजार व्यापारिक ऐसोसिऐषन, अजमेर टेम्पो एवं मिनीडोर ऐसोसिऐषन, क्लाक टावर मार्केट ऐसोसिऐषन, जिला बार ऐसोसिऐषन, सचेती काॅम्पलैक्स, अजमेर सर्राफा संघ नया बाजार, अजमेर सिटी बस ऐसोसिऐषन, अजमेर रेलवे स्टेषन आॅटो रिक्षा यूनियन, रामगंज व्यापारिक संघ, अजमेर कच्ची बस्ती फेडरेषन, श्री नगर रोड व्यापारिक ऐसोसिऐषन, केसरगंज व्यापारिक संघ, अजमेर प्रापर्टी डीलर्स एण्ड बिलडर्स ऐसोसिऐषन, राजस्थान राज्य राषन विक्रता संघ, अजमेर फ्रूट ऐसोसिऐषन, पुज्य पंचायत सब्जी मंडी, राजस्थान प्रायवेट एज्यूकेषन ऐसोसिऐषन अजमेर, स्कूल वैन एवं आॅटो रिक्षा ऐसोसिऐषन सहित सामाजिक व व्यापारिक स्तर से कांग्रेस के बंद को व्यापक सर्मथन देने की घोषणा की है। इसी कड़ी में कांग्रेस के महामंत्री दिनेष शर्मा, ललित भटनागर और अषोक शर्मा ने अजमेर के निजी षिक्षण संस्थानों मे सम्पर्क कर 18 फरवरी को संस्थान बंद रखने का आग्रह किया।
कांग्रेस कार्यालय से बताया गया कि 17 फरवरी शुक्रवार को साढ़े तीन बजे कांग्रेस कार्यालय से संगठन के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में आम जनता को आंदोलन से जौड़ने एवं बंद को सर्मथन जुटाने के लिये एक वाहन रैली निकाली जाऐगी जो शहर के प्रमुख मार्गों मे भ्रमण करके बंद को सफल बनाने सहित पेम्पलेट बांटकर व्यापारियों और जनता से सहयोग मांगा जाऐगा। इसके अलावा 18 फरवरी के बंद के लिये कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारियां देने का सिलसिला जारी है

error: Content is protected !!