बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल सह सचिव सुरेन्द्र पटवा तथा कोशाध्यक्ष घनष्याम लखाणी के नेतृत्व में राजस्थान किराया नियंत्रण अधिनियम 2001 के अंतर्गत आ रही विसंगतियों के समाधान लिये नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी से सर्किट हाउस में मिला व ज्ञापन सौंपा।
षिश्टमंडल ने श्रीचंद कृपलानी से निवेदन किया कि सरकार को व्यापारियों के हित में इस मुद्दे पर षीघ्र ध्यानाकर्शण कर अपने घोशणा पत्र में किए वादे के अनुरूप कार्यवाही कर व्यापारियों को राहत प्रदान करन चाहिये। भाजपा के घोशणा पत्र में षामिल होने के कारण व्यापार जगत को इस मुद्दे पर सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने की काफी उम्मीद है कि सरकार किराया कानून में आ रही विसंगतियों से व्यापारियों को राहत प्रदान करेगी। यह भी कहा कि पूरे राज्य के व्यापारियों को जयपुर बुलाकर इस बारे में विस्तार से बात करें जिससे इसके हल का कोई सकारात्मक रास्ता निकले।
मंत्री ने कहा कि आष्वयक हुआ तो मैं व्यापारियों को जयपुर बुलाकर इस समस्या के सामाधान के प्रयास करूंगा।
षिश्टमंडल में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के मंडल सह सचिव सुरेन्द्र पटवा, कोशाध्यक्ष घनष्याम लखाणी, मोहनलाल राठी, देवीचंद खत्री, दिनेष मोदी, ष्याम मूलचंदानी, कन्हैयालाल, अनिल तुलस्यिनी, वामनलाल, राजकुमार रमाणी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण षामिल थे।