मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड रा.उ.मा.वि.गांधी चौक बाड़मेर का वर्षिकोत्सव एंव विदाई समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती डा.प्रियंका चौधरी चेयर पर्सन यू.आई.टी बाड़मेर अध्यक्षता श्री मान अमृत लाल जैन एडवोकेट,अध्यक्ष जैन तीर्थ नाकोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मान ओम प्रकाश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर भामाशाह बाबुलाल छाजेड़ एंव श्रीमती शिल्पा छाजेड़ (जो कि मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ परिवार से है।),श्री मान पुखराज गुप्ता जिला संधसंचालक रा.स्वयं सेवक संध बाड़मेर,श्री मान कमल सिंह महेचा शिक्षाविद,श्रीमान बलवंत सिंह चौधरी एडवोकेट,ताराचन्द जाटोल,पुरूषोतम सोलंकी उंव रतनलाल ओढ़ाणा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दरम्यान स्वागत भाषण में विधालय के संस्था प्रधान श्री मगाराम चौधरी नें वर्षपर्यन्त विधालय की गतिविधियों की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए घोषणा की कि इस बार राज्य स्तर पर बोर्ड मेरिट मे स्थानीय विधालय से स्थान पानें वाले छात्र को एक तोला सोने का सिक्का व जिला स्तर मेरिट में स्थान पाने वाले छात्रों को चांदी का सिक्का ईनाम स्वरूप दिया जाकर अगले वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जायेगा।इसी दौरान बीच बीच में विधालय के छात्र छा़ाओं द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।विधालय का प्रतिवेदन सुरेन्द्र कुमार व्याख्याता नें प्रस्तुत किया।
वर्षिकोत्सव एंव विदाई समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश शर्मा नें विधार्थीयों को कठोर मेंहनत कर सफलता हासिल करनें की प्रेरणा दी।
भामाशाह श्री बाबुलाल छाजेड़ नें अपने सम्बोधन के दौरान विधालय विकास हेतु हर सम्भव आर्थिक सहायता देने की बात रखते हुए कहा कि राज्य सरकार की 60ः40 योजना अन्तर्गत विधालय में आवश्यक सुविधाओं को जुटाने हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया।
भामाशाह श्री मती शिल्पा छाजेड़ नें अपने सम्बोधन के दौरान विधालय में कहा कि प्रार्थना स्थल को टाईल्स(इन्टरलाकिंग) से पक्का करनें हेतु आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।
वर्षिकोत्सव एंव विदाई समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मान पुखराज गुप्ता जिला संधसंचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध बाड़मेर नें विभिन्न प्रेरक प्रंसगों का उदाहरण देते हुए छात्रों से आहवान किया कि केरियर निर्माण से भी महत्वपूर्ण देश निर्माण है।
किसान छात्रावास अध्यक्ष श्री बलवंत सिह चौधरी ने अपनें संम्बोधन ने कहा कि छात्र विधालय में सीखे गए जीवन निर्माण की बातों को अपनें जीवन मे लागू कर सभ्य नागरिक बनें ।
शिक्षाविद कमल सिंह महेचा नें अपनें संम्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी ही देश के भविष्य का निर्माण करती है। जिसमें अनुशासन एंव अच्छे सस्कार की अति आवश्यकता है। जो कि सरकारी विधालय में ही संभव है।
वार्षिकोत्सव एंव विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए श्रीमती डा.प्रियंका चौधरी चेयर पर्सन यू.आई.टी बाड़मेर नें छात्रों से कहा कि अपनें परिवेश को स्वच्छ रखनें हेतु अच्छी आदतों का विकास करें तथा छात्रों से कहा कि सकारात्मक सोच रखते हुए कठोर परिश्रम एंव लग्न से सफलता हासिल करें।श्रीमती चौधरी नें बताया कि सफलता और विफलता एक ही सिक्के के दो पहलू है।विफल होने पर भी छात्रों को निरास न होकर दुगुनी मेंहनत से पुनः प्रयास करना चाहिये। श्रीमती चौधरी नें विधालय परिवार को आश्वासन दिया कि विधालय में कम्पयूटर लैब व अन्य सुविधा हेतु हर संभव सहायता करनें का भरोसा दिया।श्रीमती चौधरी नें विधालय की छात्र संख्या (1400) को देखकर कहा कि यह राज्य सरकार के लिए गर्व की बात है कि इतनी उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावी तरीके उपल्ब्ध करवाई जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश व्यास एंव रामलाल सियाग नें किया।