भक्तों के हितसाधक होंगे पंचमुखी हनुमान- जोईराम सोईराम

श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ

IMG_20170219_120205हनुमान के पंचमुखी स्वरूप के दर्शन मात्र से ही भक्तों के मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। जब भगवान राम के प्राण अहिरावण के कारण से संकट में थे तब हनुमानजी ने शिवजी की कृपा से पंचमुखी स्वरूप धारण किया था जिससे स्वयं रामचन्द्र जी रावण के संहार में समर्थ हो सके। उक्त विचार महामण्डलेश्वर महन्त बालकृष्णदास जी महाराज जोईराम सोईराम ने नसीराबाद रोड, बिहारी गंज स्थित ऊॅं श्री पंचमुखी हनुमान श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि अजमेर नगर में पहली बार मेहन्दीपुर बालाजी धाम से आई पंचमुखी हनुमान प्रतिमा की प्रतिष्ठा हुई है। उपस्थित महिलाओं से गृहक्लेश से मुक्ति का निवारण सकारात्मक सोच को बताते हुए उन्होंने बताया कि पंचमुखी हनुमान का स्वरूप अत्यंत सौम्य है और इनके नित्य पूजन एवं अर्चन से बुद्धि भी सकारात्मक बनती है। साथ ही ओंकारेश्वर से आए शिवलिंग के स्वरूप का वर्णन करते हुए महामण्डलेश्वर ने कहा कि इस शिवलिंग में भगवान शिव स्वयं ओंकार स्वरूप में उपस्थित हैं एवं शिवजी का पूजन लिंग स्वरूप में ही किया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी शिव मंदिर निर्माण का एक चरण पूर्ण हुआ है। अन्य दो चरणों का निर्माण कार्य जारी है। दूसरे चरण में योग एवं सत्संग हॉल का निर्माण किया जा रहा है जिससे सामान्य जन को लाभ मिल सके। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से मंदिर निर्माण में सहयोग का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में मंदिर निर्माण में सर्वाधिक एक लाख ग्यारह हजार रूपये देने वाले श्री नत्थीलाल शर्मा का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम अजमेर के महापौर कीर्तिस्तंभ की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर उपस्थित थे। प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत पूर्णाहुति पर महाआरती का आयोजन हुआ एवं इसके पश्चात् भण्डारे का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के सचिव आलोक मिश्रा ने बताया इस अवसर पर नवीन निश्चल मिश्रा, लोकेन्द्र मिश्रा, मनोज मिश्रा, गगन मिश्रा, अमित मिश्रा, विजेन्द्र शर्मा, अरूण शर्मा, नौरतमल तथा विवेकानन्द केन्द्र के सत्यदेव शर्मा, कुसुम गौतम, रविन्द्र जैन, महेश शर्मा, प्रीति, राजरानी कुश्वाहा, अंजलि सोनी ने भी सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्वोगपति नारायण प्रसाद मित्तल एवं अतुल कुमार माहेश्वरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

(राकेश कुमार शर्मा)
मंदिर अध्यक्ष
9414259410

error: Content is protected !!