भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सीताराम जी पारीख का अजमेर में कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वागत किया श्री सीताराम जी पारीख किसी निजी कार्यक्रम के अंतर्गत पुष्कर आए थे इसी कार्यक्रम से समय निकल के अजमेर भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओ से भी मिले I
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से हाल ही मे हुए राष्टिया अधिवेश्न की अभूतपूर्वा सफलता के लिए अजमेर के सभी कार्यकर्ताओं की भूरी -भूरी प्रशंसा कीI उन्होने कहा के अजमेर के सभी सदस्यों ने इस आयोजन मे अपनी कार्यकुशलता का सुंदर परिचय दिया है और आगे भी सदेव इसी कार्यकुशलता से काम करने की परिषद अपेक्षा रखता है I
श्री पारीक ने सभी सदस्यों को भारत विकास परिषद के पाँच सूत्र संपर्क ,सहयोग,संस्कार,सेवा और समर्पण के भाव को सार्वजनिक जीवन मे बनाए रखने का आह्वान किया एव वर्षभर सेवा प्रकल्प के अंतर्गत चिकित्सा शिविर लगाने और विधयर्थीयों को स्वस्थ के प्रति जागरूक करने की ओर कम करने के लिए मार्गदर्शन दिया I
युवा शाखा सदस्य संदीप गोयल ने बताया कि
इस कार्यक्रम में सोमरत्न आर्य ,सुरेश गाबा,दिलीप पारीक,राजेश गोयल,रामचंद्र शर्मा, निखिल शाह ,अनुपम गोयल,आशीष गर्गिया,डा. रजनीश सक्सेना उपस्थित रहे I