बाड़मेर 21 फरवरी । शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने नागणेची माता के मंदिर नागाणा धाम कल्याणपुर के 20 लाख की चोरी की वारदाता को अजांम दिया ।तीन दिन बीत गए लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है इसलिए सर्व समाज गहरा आक्रोष है और सर्व समाज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि 15 दिन के अंदर इस वारदात का पर्दाफाष किया जाए नही ंतो सर्वसमाज को मजबूरी में आन्दोलन का मांर्ग पकड़ना पड़ेगा बाड़मेर और बालोतरा को बंद करवाया जाएगा। बाद में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि आये दिन अखबारों में मंदिरों की चोरीयों की खबरे अखबारों में आती है लेकिन चारों की गिरफ्तारी की खबर कभी नहीं आती इसलिए चारों को होषले इतने बढ गए है पुलिस की मौजूदगी में चोरी को अंजमा देने से वे नहीं घबराते और आये दिन चोरीया करते है वकील छेलसिंह लूणू ने कहा कि यदि पुलिस प्रषासन 15 दिन के अंदर चोरो को गिरफ्तार नहीं करता है तो पुरे मारवाड़ में उग्र आन्दोलन किया जाएगा इसकी शुरूआत बाड़मेर और बालोतरा बंद करवा कर की जाएगी। हाकमसिंह बांदरा ने कहा कि इस वारदात के कारण सर्व समाज में भारी रोष है पुलिस प्रषासन को अतिषिघ्र इस वारदात का पर्दाफाष करना चाहिए। भोमसिंह बलाई ने कहा कि नागाणा धाम करोड़ो भक्तों का पुजनीय स्थल है इसलिए पुलिस विभाग को वहा पुलिस स्थापित करनी चाहिए। इस सभा देवींिसह ताणू, लाकेन्द्रसिंह गोरड़िया, राणसिंह मारूड़ी, हठेसिंह हाथमा, जसवंतसिंह खारिया, सहदेव सिंह खारा, जालमसिंह जालीपा, मुल्तानसिंह महाबार, हीरदान चारण, ओम सोनी, कैलाष सुथार, मलसिंह मगरा, महिपालसिंह धारवी, महिपालसिंह आगौर, राजूसिंह भूरटिया, देवीसिंह चूली, मौजूद रहे।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999