राजस्थान प्रदेश मेघ सेना शाखा वल्लभनगर ने सौपा ज्ञापन

Exif_JPEG_420मेनार / राजस्थान मेघवाल समाज एवं मेघसेना तहसील शाखा वल्लभनगर के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम पर उप जिला कलेक्टर वल्लभनगर को ज्ञापन सौंपा। मेघ सेना तहसील प्रभारी संजय मेघवाल एवम युवा जिलाध्यक्ष दूदाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले दिनों रामगंजमंडी विधायक श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल एवं उनके पति पर महावीर नगर थाना कोटा में पुलिस की बर्बरता दिखाते हुए जो मारपीट की गई वह संवैधानिक और अशोभनीय है। संस्थान के सुमित कुमार मेघवाल रुंडेडा एवं पुष्कर मेघवाल ने बताया कि इस घटना को लेकर के प्रदेशभर में मेघवाल समाज में ही नहीं अपितु पुरे दलित वर्ग में रोष व्याप्त है । ज्ञापन में सरकार से निष्पक्ष जांच एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है । इस दौरान तहसील अध्यक्ष सोहन लाल मेघवाल ,महिला तहसील अध्यक्ष रतन देवी मेघवाल, शंकरलाल मेघवाल काना का खेड़ा, लक्ष्मी देवी मेघवाल ,यूथ विंग अध्यक्ष राजमल , प्रकाश मेघवाल नीमड़ी, यशवंत ,रमेश मेनार, प्रेम मेघवाल, कैलाश मेघवाल सहित संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ही गुरुवार को मेवाड़ मेघवाल समाज युवा संस्थान, युवा मेघवाल महासभा मेवाड़ तेरी जगह जगह धरना एवं ज्ञापन सौंपा गया।वहीँ संस्थान की ओर से जिला कलेक्टर उदयपुर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपा गया । अध्यक्ष सोहन लाल मेघवाल ने बताया कि संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल पर महावीर नगर कोटा थाने में की गई अमानवीय घटना का विरोध कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।

error: Content is protected !!